Headlines Today पर याकूब मेनन का साक्षात्कार कही न कही कुछ सवाल छोड़ जाता है। 1994 मे याकूब क्यो भारत मे नयी दिल्ली पर पकड़ा गया जब की उसे मालुम था Agencies ओर मुम्बई पुलिस ढुंढ रही है। साक्षात्कार मे वो सारी जानकारी दी जो कई सालो CBI ओर अन्य Agencies ढुंढ रही थी। उसने कई महत्वपूर्ण जानकारी दी पहली D Company दाउद, टाइगर मेनन अन्य का हाथ था। पाकिस्तान के आफिसर, कैप्टन, एवं ISI का पुरा सहयोग था। वह कहता है कि उसका उद्देश्य ये सारी सुचनाए International Community को बताने की थी।
कुछ सवाल छोड़ जाता है, वो यह है ,
क्या याकूब का कोई समझौता CBI के साथ हुआ था तो पुरा क्यो नही किया गया।
ये सारी सुचनाए को लेकर भारत दुबार International Community मे जाएगा पाकिस्तान पर दबाव बनाने के लिए।
इस सारे प्रकरण से मुम्बई धमाके के सारे आरोपीयो को पकड़ पाने के आगे की सारी संभावनाए धुमिल हो गई है ।
कुछ सवाल छोड़ जाता है, वो यह है ,
क्या याकूब का कोई समझौता CBI के साथ हुआ था तो पुरा क्यो नही किया गया।
ये सारी सुचनाए को लेकर भारत दुबार International Community मे जाएगा पाकिस्तान पर दबाव बनाने के लिए।
इस सारे प्रकरण से मुम्बई धमाके के सारे आरोपीयो को पकड़ पाने के आगे की सारी संभावनाए धुमिल हो गई है ।
No comments:
Post a Comment